
मुरादाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ठाकुरद्वारा द्वारा एक दीप देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन केशव शाखा कांठ नगर द्वारा किया गया।
जिला प्रचारक सचिन कुमार ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक जिस प्रकार अपने घरों में दीपावली उत्सव की खुशियां मनाते हैं, वह सिर्फ अपने बारे में नहीं सोचते हैं । वह देश के बारे में भी सोचते हैं वह राष्ट्र पर बलिदान हुए लोगों के बारे में भी सोचते हैं एवं उनकी याद में हम सभी यहां कार्यक्रम कर रहे हैं। हमको हर एक शुभ कार्य पर देश पर मर मिटने वाले बलिदानीयों को याद करना चाहिए। हम सभी को देश के अमर शहीदों के लिए भी एक दीपक अपनी थाली में रखना चाहिए और स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल कर राष्ट्र को मजबूत बनाने की ओर हम सब को ध्यान देना चाहिए दीपावली पर स्वदेशी वस्तुओं से भारतवर्ष की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और भारत परम् वैभव पर पहुंचेगा।
कार्यक्रम में कृष्णगोपाल जिला संघचालक ,राजेन्द्र ,कृष्णगोपाल सहगल, सूर्य प्रताप नगर कार्यवाह,भवनीश, जगदीश सक्सेना,अमित , अभिषेक, हिमाशु , यश, रणवीर , आशुतोष,सतेन्द्र ,तिलकराम, आर्दश,राजन,जीतू वर्मा,सजय ढाका, अनुज आदि उपस्थित रहे।
0 Comments