
अयाज़ रज़वी
बरेली। समाजवादी विचारधारा की पहचान सत्य अहिंसा और विकास है जबकि भाजपा झूठ फ़रेब, वैमनस्यता और हिंसा फैलाने में विख्यात है। यह बात समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनकर बरेली के प्रथम दौरे पर आए कन्नौज निवासी मौलवी इरफान उल हक़ क़ादरी ने कही, मौलाना क़ादरी इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भर में राजनीतिक दौरे पर हैं।
यहाँ पार्टी कार्यालय पर सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी व अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष असलम खान के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएँ पहनाते हुए गगनभेदी पार्टी उद्घोष के साथ ही असत्य पर सत्य की विजय व पराक्रम की प्रतीक तलवार भेंट कर ज़ोरदार स्वागत किया।
पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह में समाजवादी मौलवी इरफानुल हक़ क़ादरी ने अपने प्रदेश भर में चल रहे राजनीतिक दौरे के अनुभव साझा करते हुए कहा कि पूर्वांचल से लेकर पश्चिमांचल तक भाजपा अंतिम साँसों की स्थिति में है क्यूँकि अच्छे दिन वाले दावे से प्रभावित होकर भाजपा को सत्ता सिंहासन सौंपने वाली जनता आसमान छूती महंगाई, बेरोज़गारी और ध्वस्त क़ानून व्यवस्था के चलते अपने को ठगा सा महसूस कर रही है और प्रदेश को विकास, रोजगार, और प्रगति प्रदान करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। अब कोई भी भाजपा के झाँसे में आने वाला नहीं है जनता को रोजगार, विकास, और मज़बूत क़ानून व्यवस्था चाहिए जोकि पहले की तरह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही देने में सक्षम हैं। मौलाना क़ादरी ने कहा कि कार्यकर्ता समाजवादी विचारधारा को घर घर जनजन तक पहुँचायें भाजपा की नीतियों से आहत जनता 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को प्रचण्ड बहुमत दे रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शमीम खां सुल्तानी ने की संचालन ज़िला महासचिव सतेंद्र यादव व ज़ैनब फातिमा ने किया।
कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र यादव, सूरज यादव, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष असलम खान पूर्व जिला पंचायत तनवीर क़ादरी, जयप्रकाश भास्कर ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर इन्द्रपाल यादव, शहादत अली नेता जी, शिक्षक जावेद खान, सरदार गुरजीत सिंह, महिला सभा की महानगर अध्यक्ष रेहाना बेगम, सदाक़त अली, नेता जी निज़ाक़त खां, छात्र नेता फरहान खान, आदि सहित हज़ारों महिला पुरुष पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments