साइकिल की दुकान में लगी आग : पूर्व विधायक दलजीत ने दिया आर्थिक सहयोग

विनोद मिश्रा
बांदा।
जिले के चिल्ला कस्बे में एक साइकिल की दुकान में आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया।  दुकान मे आग लगने से लगभग 15 लाख का नुकसान हुआ। घटना चिल्ला कस्बे की मेन बाजार मे घटी।

पीड़ित गोरेलाल ने बताया कि उसका लभगभ 15 लाख का नुकसान हुआ  है। पीड़ित की मदद के लिए पहुंचे पूर्व विधायक तिंदवारी दलजीत ने मौके का निरीक्षण किया। जाकर देखा और पीड़ित की आर्थिक नुकसान की  स्थिति को देखते हुए उसे आर्थिक सहयोग किया।

Post a Comment

0 Comments