
सजारुल हुसैन
मुरादाबाद। कुंदरकी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत चतुपुर रायबनगला के मंझरे रायबनगला में देर रात नकाबपोश 5-6 डकैतों ने जमकर उत्पात मचाया। हथियारों के बल पर दो परिवार सरवन व ओमहरी के सदस्यों को बंधक बना लिया। बदमाश सीढ़ी लगाकर पहले ओमहरी पुत्र किशनलाल के घर मे घुसे।
वहां पुत्री काजल, पत्नी अमरावती को गन प्वाइंट पर लेकर नगदी व आभूषण लूट लिए। साथ ही घर से भैंस भी खोल ले गए। इसके बाद पड़ोस में रहने वाले भाई सरवन कुमार के घर गए। वहां सो रही कमलेश पर बंदूक की बट से हमला कर दिया। खुद को पुलिसकर्मी बताकर घर में घुसे और सभी को बंधक बना लिया। इस दौरान परिवार के लोगों से छीनाझपटी भी हुई। करीब दो घंटे तक डकैतों ने बेखौफ होकर लूटपाट की।
थानाध्यक्ष सतराज सिंह ने बताया कि सरवन कुमार (55) पुत्र किशनलाल निवासी ग्राम रायब नंगला थाना कुंदरकी व उसके सगे भाई ओमहरि (50) के घर में छत के रास्ते से पांच अभियुक्तों द्वारा घर में घुसकर करीब 50 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी की ज्वेलरी, दो मोबाइल फोन, एक भैंस लूट कर ले गए हैं। इस सूचना पर अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण विद्या सागर मिश्र ने वहां पहुंच गए और जायजा लिया। उन्होंने टीम गठित कर डकैती के खुलासे के निर्देश दिए।
0 Comments