एसडीएम ने पटाखा दुकानों का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

एसडीएम ने पटाखा दुकानों का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

सोनभद्र्र (DVNA)। दीपावली पर्व के मद्देनजर कस्बे श्री रामलीला मैदान पर लगे पटाखें दुकानों का बुधवार को उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव के साथ पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया। दुकानदारों के लाइसेंस के साथ-साथ आग से बचने हेतु बालू, पानी और अग्निशमन यंत्रों को चला करके देखा गया। दुकानदारों को पटाखा बिक्री के समय सावधानी बरतने के लिए निर्देश दिए गए और सख्त हिदायत दी गई कि किसी भी स्थिति में पटाखा दुकानों के आसपास कोई भी दुकानदार अथवा ग्राहक पटाखा ना छोड़ें और पूरी सावधानी बरतें अन्यथा कार्यवाई की जाएगी। उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर लगे पटाखें के दुकानदारों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं और लोगों से अपील की जा रही हैं कि पटाखों को छोड़ते समय पूरी सावधानी बरतें।

Post a Comment

0 Comments