
कासगंज। पुलिस हिरासत में कासगंज निवासी युवक अल्ताफ़ की मौत के प्रकरण में आप नेता संजय सिँह ने अल्ताफ़ के घर पहुँचकर उसके पिता से मुलाक़ात की।
अल्ताफ़ के पिता ने बताया “पुलिस वाले बेटे को सही सलामत घर से ले गये थे दूसरे दिन उसके मौत की खबर मिली अल्ताफ़ की हत्त्या हुई है।” संजय सिँह ने कहा कि मामले की CBI जाँच हो परिवार को मुआवज़ा और सरकारी नौकरी दी जाए।
कासगंज में अल्ताफ़ के पिता से मुलाक़ात की पिता ने बताया “पुलिस वाले बेटे को सही सलामत घर से ले गये थे दूसरे दिन उसके मौत की खबर मिली अल्ताफ़ की हत्त्या हुई है” मामले की CBI जाँच हो परिवार को मुआवज़ा और सरकारी नौकरी दी जाय। pic.twitter.com/MuEP5vPODO
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) November 13, 2021
0 Comments