मोदी सरकार ने डीजल और पेट्रोल के इतने घटा दिए दाम, जानिए कब से दर होगी लागू

नई दिल्ली। छोटी दिवाली पर केंद्र सरकार ने देशवासियों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने दिवाली की पूर्व संध्या पर पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा की है। जिसके चलते पेट्रोल और डीजल के दामों में 5 रुपये और 10 रुपये की कमी हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार, पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल से क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले काफी दिनों से डीजल और पेट्रोल में हो रही बेतहाशा बढ़ोत्तरी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी थी। 

वहीं, मोदी सरकार पर भी तेल के दामों में कमी लाने का दबाव बन रहा था. ऐसे में सरकार ने देशवासियों को बड़ी राहत देते हुए तेल के दामों में बड़ी कमी करने की घोषणा की है।

Post a Comment

0 Comments