अखिलेश यादव की सोच तालिबानी, अखिलेश के जिन्ना बयान का पलटवार

मुरादाबाद। अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है, योगी ने कहा जिन्ना ने देश थोड़ा। अखिलेश ने जिन्ना, पटेल, नेहरू की तुलना की थी।

मुरादाबाद पहुँचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंच से अखिलेश यादव पर जोरदार हमला करते हुए उनकी सोच को ही तालिबानी बता दिया. दरअसल योगी सपा अध्यक्ष के उस बयान का जिक्र कर रहे थे, जिसमे अखिलेश यादव ने सरदार पटेल, महात्मा गांधी की तुलना जिन्ना से करते हुए भाषण दिया था, योगी ने मंच से ही कहा कि इन लोगो की मानसिकता ही समाज को तोड़ने की रही है, और शुरू से ही तुष्टिकरण की राजनीति करते आये है।

Post a Comment

0 Comments