कैदी की मौत के बाद जेल में बवाल, सिपाही व कैदी घायल, स्थिति पर काबू

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में जिला जेल में रविवार सुबह बवाल हो गया। बंदियों ने किसी बात को लेकर पथराव के बाद आग लगा दी, जिससे हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कैदियों के हमले में सिपाही जितेंद्र और एक बंदी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला है। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। डीजी जेल आनंद कुमार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मौके पर पीएसी तैनात है।

जानकारी के मुताबिक, मेरापुर थाना क्षेत्र निवासी संदीप हत्या के मामले में जिला जेल में बंद था। हालत बिगड़ने पर उसे सैफई रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर बंदियों ने रविवार की सुबह डिप्टी जेलर शैलेश कुमार सोनकर पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि बंदियों ने जेलर के साथ जमकर मारपीट भी की। जेल से तीन गोलियां चलने की आवाज आई है।

हालात को काबू करने में जुटे पुलिस के अफसर

सूचना पर सीओ सिटी प्रदीप सिंह व फतेहगढ़ कोतवाल जयप्रकाश पाल सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल, भारी पुलिस बल के साथ जिले आला अफसर हालात को काबू करने में जुटे हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौजूद हैं।डीजी जेल आनंद कुमार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments