
मुरादाबाद। सरकार भले ही बेटियां सुरक्षित होने के बड़े-बड़े दावे करती रही लेकिन समय- समय पर देश की बेटियों के साथ होने वाली वारदातें सरकार के दावों की पोल खोल कर रख देती हैं। इस बार इसी तरह का एक मामला मुरादाबाद में पेश आया है जहाँ अश्लील हरकतों से तंग आकर दसवीं की छात्रा ने छत से छलांग लगाकर जान दे दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ आरोपी युवक छात्रा को स्कूल आते-जाते परेशान करता था।जिससे तंग आकर छात्रा बदनामी के डर से छत से कूद गई।
परिजनों ने छात्रा को घायल अवस्था मे दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने शरीर मे कई फ्रेक्चर होना बताया जिसके चलते पीड़ित छात्रा की मौत हो गयी। बेटी की मौत के बाद पिता ने पुलिस को तहरीर दी है कि छात्रा के साथ अश्लील हरकतें होती थीं।जिसके बाद मुरादाबाद की मंझोला पुलिस ने आरोपी लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
-सांकेतिक तस्वीर
0 Comments