यूपी में अगले दो दिनों में चलेगी शीतलहर, बारिश का भी अलर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने वाली है. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बढ़ी ठंड का असर यूपी के कई शहरों में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 1 और 2 दिसंबर से शीतलहर शुरू हो जाएगी. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.

मौसम विभाग ने दिसंबर के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक आगरा, अलीगढ़, कानपुर मेरठ, लखनऊ, वाराणसी और बुलंदशहर समेत उत्तर पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। 

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में 2 और 3 दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना है.

Post a Comment

0 Comments