भाभी की हत्या कर हंसिया लेकर थाने पहुंचा देवर

जबलपुर। हनुमानताल के बकरा मंडी भानतलैया में चरित्र संदेह होने पर देवर ने हंसिया से भाभी की हत्या कर दी। इसके बाद वह हंसिया लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि बकरा मंडी भानतलैया निवासी रोशनी चक्रवर्ती (32) पति, दो बच्चों और देवर राजा चक्रवर्ती के साथ रहती थी। राजा उसके चरित्र पर संदेह करता था। गत दिवस रोशनी घर में अकेली थी, तभी रोशनी का राजा से विवाद हो गया। इससे आक्रोशित राजा ने हंसिया रोशनी के गले में मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर तक वह उसके पास बैठा रहा और फिर हंसिया लेकर हनुमानताल थाने पहुंच गया।
 

Post a Comment

0 Comments