होटल ने प्लास्टिक की बोतलों के ढक्कनों का उपयोग कर लंबी दीवार बनाई

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक होटल ने प्लास्टिक की बोतलों के ढक्कनों का उपयोग कर एक लंबी दीवार बनाई है। होटल के मैनेजर ने बताया, "शिमला में बहुत पर्यटक घूमने के लिए आते हैं, जिसकी वजह से बहुत सारा प्लास्टिक इकट्ठा होता है। पहले हमने प्लास्टिक की बोतलों के ढक्कनों को इकट्ठा किया।"

होटल के मैनेजर महेंद्र रावत ने बताया कि इस दीवार को बनाने में हमें तीन महीनें लगे। साढ़े आठ लाख ढक्कन इकट्ठा हुए, जिसमें से 5 लाख ढक्कनों की पेंटिंग बनाई गई। 


 

Post a Comment

0 Comments