
पटना। बिहार के पटना में कुछ युवतियां छठ को लेकर मधुबनी चित्रकारी से छठ पूजा का सामान तैयार कर रही हैं। एक युवती ने बताया, “छठ पूजा का सामान जैसे साड़ी, सूट, सूप, डाला, टी-शर्ट आदि सब बिक गया है। हमारा सामान बिहार के बाहर मुंबई, पुणे भी गया है और देश के बाहर ऑस्ट्रेलिया भी भेजा है।”
बिहार: पटना में कुछ युवतियां छठ को लेकर मधुबनी चित्रकारी से छठ पूजा का सामान तैयार कर रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2021
एक युवती ने बताया, “छठ पूजा का सामान जैसे साड़ी, सूट, सूप, डाला, टी-शर्ट आदि सब बिक गया है। हमारा सामान बिहार के बाहर मुंबई, पुणे भी गया है और देश के बाहर ऑस्ट्रेलिया भी भेजा है।” pic.twitter.com/BX2fdOFP7P
0 Comments