ऑनलाइन ड्रेस खरीदने के चक्कर में गंवाए युवती ने 57 हजार रुपये

देहरादून।  एक युवती को ऑनलाइन ड्रेस खरीदना काफी महंगा पड़ गया। ठगों के झांसे में आकर उसने 57190 रुपये गंवा दिए। धोखाधड़ी का पता चलने के बाद उसने पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पटेलनगर कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान ने बताया कि दिव्या शाह पुत्री राकेश शाह निवासी लोहिया नगर ब्रहमपुरी ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।

उसने पुलिस को बताया कि वे पांच नवंबर को एक एप्प के माध्यम से एक ड्रेस का ऑर्डर किया था। जिसका पैमेंट भी ऑनलाइन कर दिया था। अगले दिन एक मैसेज आया कि आपका ऑर्डर कैंसिल हो गया है। इसके बाद उस एप्प से जुड़े कस्टमर केयर का गूगल पे से नंबर निकालते हुए फोन किया। कस्टमर केयर ने अपने झांसे में लेते हुए बैंक खाते से संबंधित जानकारी लेते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी की।

Post a Comment

0 Comments