
वाराणसी। वाराणसी के एक बड़े निजी स्कूल में पढ़ने वाली नौ साल की बच्ची के साथ रेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है. हैरान करने वाली बात यह है कि बालिका विद्यालय में कार्यरत सफाईकर्मी ने स्कूल के वॉशरूम में मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
पूरा मामला वाराणसी के लहरतारा स्थित एक निजी स्कूल का है. जहां स्कूल के वॉशरूम में कक्षा तीन की छात्रा के साथ स्कूल में काम करने वाले स्वीपर सिंकू ने दुष्कर्म किया. स्कूल से घर पहुंची बच्ची की आपबीती सुनकर घरवालों के पैरों तले से जमीन खिसक गई।
परिजन स्कूल पहुंचे तो काफी देर तक मामले को दबाने का प्रयास किया गया। लेकिन मासूम के साथ हुई इस घटना पर घरवाले कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. अंत में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को स्कैन करवाया, जिसके बाद आरोपी स्वीपर लहरतारा के सिंकू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
-सांकेतिक तस्वीर
0 Comments