इण्टरनेशनल काॅस्प्ले कम्पटीशन ‘फैंटज्म-2021’ का भव्य समापन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इण्टरनेशनल काॅस्प्ले कम्पटीशन ‘फैंटज्म-2021’ का आज भव्य समापन हुआ। आज सायं ऑनलाइन आयोजित पुरस्कार वितरण व समापन समारोह में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले देश-विदेश के विजेता छात्रों की घोषणा की गई। बी.सी.एम. आर्य स्कूल, लुधियाना, पंजाब ने ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतकर अपने ज्ञान-विज्ञान व मेधात्व का परचम लहराया तो वहीं दूसरी ओर विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, जमशेदपुर ने रनर-अप का खिताब जीता। यह समारोह प्री-प्राइमरी, प्राइमरी व जूनियर कक्षाओं के छात्रों को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माहौल में अपने ज्ञान-विज्ञान एवं बहुमुखी प्रतिभा के प्रदर्शन व विकास का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें आस्ट्रेलिया, अमेरिका, रूस, नेपाल, यू.ए.ई. एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के छात्रों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया।

पुरस्कार वितरण समारोह के अन्तर्गत लाॅ इमैजिनेशन (पोस्टर मेकिंग) प्रतियोगिता में सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) ने प्रथम पुरस्कार अर्जित कर बाजी मारी तो वहीं दूसरी ओर सुपर एक्टर्स (रोल प्ले) प्रतियोगिता में बी.सी.एम. आर्य स्कूल, लुधियाना एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) ने संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। इसी प्रकार, क्यून्टिस्टा (स्टोरी टेलिंग - एक्सटेम्पोर) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सिटी इण्टरनेशनल स्कूल को, टेमा म्यूजिकल (कविता पाठ) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार बी.सी.एम. आर्य स्कूल, लुधियाना को, 
लाॅ ससेशन (भाषण) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार बी.सी.एम. आर्य स्कूल, लुधियाना को एवं ला नोवेला (थियेटर) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, जमशेदपुर को प्रदान किया गया। 
    ‘फैंटज्म-2021’ के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इस समारोह से मेधावी छात्रों के प्रतिभा प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हुआ है, उसे रुकना नहीं चाहिए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह समारोह छात्रों के सर्वांगीण विकास में अत्यन्त लाभदायक सिद्ध हुआ है। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने भी अपने सारगर्भित विचारों से प्रतिभागी छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इन मेधावी छात्रों में गजब की प्रतिभा है। 
    समापन समारोह में सभी प्रतिभागी छात्रों, शिक्षकों व आमन्त्रित अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए ‘फैंटज्म-2021’ की संयोजिका व सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती जयश्री कृष्णन ने कहा कि बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा जिस प्रकार इस समारोह में निखरकर सामने आयी है, वह अपने आप में बेमिसाल है। यही बच्चे आगे चलकर विश्व मानवता को नया आयाम प्रदान करेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह समारोह छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा का विकास में मील का पत्थर साबित हुआ है।

Post a Comment

0 Comments