जावेद अख़्तर पर एफआईआर, तालिबान से की थी RSS की तुलना

मुम्बई। गीतकार जावेद अख्तर का विवादों से गहरा नाता है। वह अक्सर अपने बायनबाजी की वजह से विवादों में फंसते रहते हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ हैं। 

बीते दिनों, जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ कथित टिप्पणी की थी, जिसके बाद अब वह कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। आरएसएस के खिलाफ बयानबाजी करने के चलते जावेद अख्तर पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जावेद अख्तर पर सोमवार यानी 4 अक्तूबर को एफआईआर दर्ज करवाई गई।

दरअसल, मुंबई के एक वकील संतोष दुबे ने जावेद अख्तर के खिलाफ मुलुंड पुलिस स्टेशन में पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करवाई है। जावेद अख्तर ने पिछले महीने अपने एक इंटरव्यू में आरएसएस के खिलाफ बयान दिया था। उन्होंने आरएसएस की तालिबान और हिंदू चरमपंथियों के बीच समांताएं बताई थीं। उनके इसी बयान के बाद अब वकील ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

वकील ने कहा, ‘मैंने पहले जावेद अख्तर को कानूनी नोटिस भेजा था और उनसे अपनी टिप्पणी पर माफी मांगने को कहा था, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे। अब, मेरी शिकायत पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Post a Comment

0 Comments