
नासिर खान
मुरादाबाद l हिंदू समाज पार्टी द्वारा तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी टीएमयू मैनेजमेंट का पुतला दहन किए जाने से पूर्व ही पुलिस ने हिन्दू समाज पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियांशु जोशी समेत कार्यकर्ताओ को नज़रबन्द कर दिया।
हिन्दू समाज पार्टी युवा मोर्चा द्वारा तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा गया कि यूनिवर्सिटी में हो रही हत्याओं को आत्महत्या का रूप दिया जाता है जिसके विरोध में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी टीएमयू के मैनेजमेंट का पुतला दहन का कार्यक्रम पूर्व घोषणा के अनुसार आयोजित किया गया था।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में हिन्दू समाज पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियांशु जोशी उपस्थित रहे कार्यक्रम को संज्ञान में लेकर मुरादाबाद पुलिस द्वारा रात्रि में हिन्दू समाज पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियांशु जोशी को कोरोना कॉल प्रदर्शन करने को लेकर कोविड-19 की शांति भंग धाराओं में नोटिस जारी किया और उन्हें पुलिस द्वारा लगभग 7 घंटे नजरबंद किया गया और कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोका गया।
मीडिया से बात करते हुए प्रियांशु जोशी ने कहा पूर्व में भी सभी हिन्दू संगठन तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में हो रही हत्याओं जिन्हें आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है का विरोध करते रहे रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। पूर्व में भी भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री द्वारा भी मृत्यु से पूर्व व्हाट्सएप चैट के द्वारा बताया गया था कि किस प्रकार गलत कृत्य उपरोक्त तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में किया जा रहा है परंतु उपरोक्त तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी टीएमयू के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कोई सख्त कानूनी कार्यवाही नहीं की गई जिससे उसके हौसले बुलंद हैं और आए दिन किसी ना किसी की हत्या करके उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है टीएमयू का मालिक सुरेश जैन एक पैसे वाला व्यक्ति है जिस कारण प्रशासन उसके आगे नतमस्तक है मुरादाबाद पुलिस द्वारा मुझे मेरे घर में ही नजरबंद किया गया जो कि अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ है गत गलत कृतियों का विरोध किया जाना जरूरी है मैं हमेशा इस लड़ाई को जारी रखूंगा चाहे मुझे मेरे प्राणों की आहुति क्यों न देनी पड़े मैं केंद्र सरकार व राज्य सरकार से मांग करता हूं कि पूर्व से लेकर आज तक तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी हुई घटनाओं की निष्पक्ष सीबीआई जांच के माध्यम से कराए जाने के आदेश दें जिस से प्रताड़ित परिवारों को न्याय मिल सके l
0 Comments