
अमरोहा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकारी गुंडागर्दी चल रही है। उन्होंने जम्मू कश्मीर मसले पर भी मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना की और दो टूक कहा कि वहां का किसान परेशान है।
शनिवार को अमरोहा में महापंचायत मैं आए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के तेवर तीखे थे। उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए जम्मू कश्मीर में बाहरी लोगों के मारे जाने के सवाल पर कहां की है कि यह सब सरकारी चाल है इसी पर चुनाव लड़ना चाहते हैं धारा 370 हटाने के बाद योजनाओं का लाभ वहां के लोगों को नहीं मिल पा रहा वे बेहद परेशान है किसानों को भी लाभ नहीं मिल पा रहा आपका नजर किस तरफ है के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा हां बताऊंगा आचार संहिता जो लग जाएगी प्रदेश में सरकारी गुंडागर्दी है उन्होंने पश्चिम बंगाल में चुनाव चुनाव के दौरान ममता बनर्जी को समर्थन किए जाने के सवाल पर कहा कि हमने यह नहीं किया बल्कि लोगों से कहा भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देना है वह एक मुट्ठी चावल मांग रहे थे हमने कहा इनसे एमएसपी मांग लो, वही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गाजी पुर बॉर्डर से हटाये जा रहे बेरिकेटिंग पर बोले कि ये सब मीडिया द्वारा गलत दिखाया जा रहा है। आंदोलन वैसा ही चल रहा है। केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नही होते है आंदोलन चलता रहेगा, वही राकेश टिकैत ने आज पहली बार मंच से अमेरिका के किसानों द्वारा दिये जा रहे समर्थन का एक ऑडियो भी महापंचायत में किसानों को माइक से सुनाया, और कहा कि अब तो उनके साथ अमेरिका के किसान भी खड़े है।
राकेश टिकैत ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये हिन्दू मुस्लिम कराते है , बिहार गए तो लालू प्रसाद का परिवार तोड़ दिया, हरियाणा में गए वहाँ भी ऐसा ही किया, दरअसल ये महापंचायत विगत 17 अक्टूबर को होनी थी लेकिन भारी बरसात के कारण कैंसिल कर दी गई थी।
0 Comments