
गाजियाबाद। अगर आपके पास वाहन है और उसका चालान हो चुका है तो वर्चुअल कोर्ट में उसके सेटलमेंट का मेसेज मिलने पर सावधान हो जाएं। अब साइबर जालसाज चालान के सेटलमेंट का मेसेज भेजकर लोगों को झांसे में ले रहे हैं। गाजियाबाद में पिछले 10 दिन में 250 से अधिक लोगों ने ट्रैफिक पुलिस और साइबर सेल से संपर्क किया तो ठगी के नए तरीके का पता चला।
साइबर ठगों द्वारा ई-चालान की फर्जी वेबसाइट http://www.echallans.in बनाकर लोगों के पास यातायात नियमों के उल्लंघन का मेसेज भेजा जा रहा है। इसमें रेड लाइट जंप करने के अलावा ओवरस्पीड, खतरनाक ड्राइविंग, ओवरलोड, नोपार्किंग के चालान का हवाला दिया जा रहा है। चालान संख्या दर्शाने के साथ-साथ ई-चालान का लिंक भेजकर कहा जा रहा है कि वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से वह चालान का सेटलमेंट कर लें। रेड लाइट जंप करने के अलावा ओवरस्पीड, खतरनाक ड्राइविंग, ओवरलोड, नोपार्किंग आदि के नाम भी लोगों के पास चालान का मेसेज भेजा जा रहा है।
गुमराह कर देगा वर्चुअल कोर्ट का यह संदेश
वर्चुअल कोर्ट की फर्जी वेबसाइट के पेज पर लिखा संदेश लोगों को गुमराह करने के लिए काफी है। उसमें लिखा है कि वर्तमान परिदृश्य में लोगों को ई-फाइलिंग के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक रूप से वाद दायर करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। साथ ही कोर्ट की वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन कोर्ट फीस या जुर्माना भुगतने की सुविधा भी दी जा रही है। इसका मकसद कोर्ट में वादी और वकील की उपस्थिति को समाप्त करना है।
ई-चालान (E Challan) क्या हैं ?सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए 23 जुलाई 2019 में मोटर वाहन संशोधन अधिनियम पारित किया गया। जिसके तहत ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर सख्त दंड दिया जाएगा।अब कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों को तोड़ता हैं, तो उसका पता पुलिस के साथ-साथ एमटीपी, सीसीटीवी के द्वारा भी लगाया जा सकता है। प्रत्येक राज्य में यातायात निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं। यातायात सम्बंधित नियम तोड़ने पर व्यक्ति को चालान का भुगतान करना होगा। चाहे वह ओवर स्पीड हो या सिंगल जम्प उसके लिए भी चालान भुगतान किया जाएगा। जो की अब ऑनलाइन ई-चालान पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं। इसका नोटिस आपके मोबाइल पर एसएमएस द्वारा आ जाता है।
यह पहचाने असली वेबसाइट की
E Challan Status -: जैसा कि आप सभी इस नियम से बारे में अच्छे से जानते होंगे कि ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने पर प्रत्येक व्यक्ति को चालान का भुगतान करना पड़ता है लेकिन फिर भी कुछ लोग इस नियम का उल्लंघन करते हैं और फिर चालान का भुगतान करते हैं। E Challan ऑनलाइन चालान भुगतान करने की प्रक्रिया है, जिसका भुगतान हम क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड व नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं। यह डिजिटल ट्रैफिक/ट्रांसपोर्ट इंफोर्समेंट सॉल्यूशन के द्वारा जारी किया गया है। E Challan का उद्देश्य ट्रैफिक उल्लंघन पर प्रतिबंध लगाना है। अब आपको चालान जमा करने के लिए व्यक्ति को सड़क परिवहन कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जिससे समय की बचत होगी, और वे अपने फ़ोन के माध्यम से ही चालान का भुगतान कर सकें।
परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जा कर चालान भुगतान कर सकते हैं। और ऑनलाइन चालान सम्बंधित डिटेल चेक कर सकते हैं। E Challan का ऑनलाइन भुगतान करने की प्रोसेस हम आपको इस लेख के माध्यम से विस्तापूर्वक बताएंगे और ई-चालान सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए।
0 Comments