कला उत्सव में बेटियों ने दिखाया हुनर

मुरादाबाद। लक्ष्मी नारायन जगदीश सरन कन्या इंटर कालेज कटघर मुरादाबाद में कला उत्सव के अन्तर्गत ‘स्थानीय खिलौने एवं खेल’ प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें प्रथम कु० नवजोत कौर, कक्षा- 9, द्वितीय कु० प्रियांशी पाल कक्षा- 12, एवं तृतीय स्थान कु० गुंजन सैनी कक्षा- 6 ने प्राप्त किया है।

प्रधानाचार्या श्रीमती विमलेश कुमारी ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुमन माटे एवं श्रीमती दीपांजलि सिंह ने किया, कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में श्रीमती पुष्पलता श्रीमती नीलम रस्तौगी रहीं।

Post a Comment

0 Comments