राज्यपाल एवं कुलाधिपति द्वारा किया गया राजकीय महाविद्यालय का वर्चुअली लोकापर्ण

बिजनौर। महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनन्दी बेन पटेल द्वारा जिला बिजनौर के ग्राम मीरापुर बांगर स्थित राजकीय महाविद्यालय (संघटक महात्मा ज्यातिबा फूले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली) का वर्चुअली लोकापर्ण किया गया तथा विद्यालय में बाल एंव महिला विकास विभाग के तत्वाधान आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को किट्स का वितरण किया गया। इस अवसर पर रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, विधायक सदर श्रीमती सूचि चौधरी, उप जिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेशवर त्रिपाठी, जिला प्रोवेशन अधिकारी संजय यादव, विश्वविद्यालय सहित अन्य अधिकारी एवं लाभार्थी मौजूद थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा तथा विधायक सदर श्रीमती सूचि चौधरी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल महोदया द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि देश से कुपोषण को जागरूता के द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है, जिसके लिए आवश्यक है कि विभाग द्वारा महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए और उन्हें बताया जाए कि स्वच्छता ही स्वस्थता की कुंजी है।

Post a Comment

0 Comments