नैनीताल में फटा बादल, बर्फबारी व भूस्खलन ने बढ़ाई मुश्किलें

नैनीताल।  उत्तराखंड में सोमवार को भूस्खलन में 5 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि भारी बारिश और बर्फवारी लगातार दूसरे दिन भी जारी रही, जिससे नदी नाले उफान पर आ गए और चारधाम यात्रा ठप्प पड़ गई। वहीं अब नैनीताल जिले के एक गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है।

नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामगढ़ गांव से कुछ घायलों को बचा लिया गया है। घटनास्थल पर उपस्थित लोगों की कुल संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली सूचना के अनुसार, पौड़ी जिले के लैंसडौन क्षेत्र के समखाल में भारी बारिश के चलते भूस्खलन का मलबा एक होटल के निर्माण में लगे मजदूरों के तंबू पर आ गिरा, जिसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए।

एक अन्य घटना में चंपावत जिले के सेलखोला में एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिससे उसमें रहने वाले 2 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। इस बीच, भारी बारिश के कारण नाले में उफान आने के कारण चंपावत जिले के बांटना गाड-टनकपुर में फंसे मां पूर्णागिरी मंदिर के दर्शन को गए 200 श्रद्धालुओं को पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया।

Post a Comment

0 Comments