गरीबों की मदद करने का शाहरुख के बेटे आर्यन ने किया वादा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग मामले में जेल में बंद हैं। आर्यन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया गया है, इसलिए उसे 20 अक्टूबर तक जेल में ही रहना होगा। 

इस बीच सामने आया है कि आर्यन ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से कहा है कि जेल से बाहर आने के बाद वो गरीबों की मदद करेंगे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अपनी टीम के साथ हाल ही में आर्यन खान की काउंसलिंग की थी। इस दौरान आर्यन ने उनसे कहा कि जेल से बाहर आने के बाद वह गरीबों और कमजोरों की मदद करेंगे. काउंसलिंग सेशन में आर्यन ने यह भी कहा कि वह कभी भी कोई गलत काम नहीं करेंगे जिसके चलते वह चर्चा में आएं। इसके साथ ही आर्यन ने कहा, 'मैं कुछ ऐसा जरूर करूंगा, जिससे आपको मुझ पर गर्व होगा।'

Post a Comment

0 Comments