
लखनऊ। लखनऊ के मेट्रो स्टेशन में बंदरों को डराने के लिए लंगूर का कटआउट लगाया गया।
बदशाह नगर स्टेशन के कंट्रोलर ने बताया,“बंदरों की वजह से लोगों को परेशानी न हो उसके लिए हमने ये कटआउट लगाए जिससे असर पड़ा है। हम इसकी जगह बदलते हैं जिससे बंदरों को ये चलती हुई चीज़ लगे।”
उत्तर प्रेदश: लखनऊ के मेट्रो स्टेशन में बंदरों को डराने के लिए लंगूर का कटआउट लगाया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2021
बदशाह नगर स्टेशन के कंट्रोलर ने बताया,“बंदरों की वजह से लोगों को परेशानी न हो उसके लिए हमने ये कटआउट लगाए जिससे असर पड़ा है। हम इसकी जगह बदलते हैं जिससे बंदरों को ये चलती हुई चीज़ लगे।” pic.twitter.com/r5QuWa4HIt
0 Comments