हर तरफ हत्या, चोरी, लूट, बलात्कार योगी सरकार की नाकामी का सबूतः उसमान अली

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी महिला सभा की मीटिंग का आयोजन आज विधानसभा कांठ के विधानसभा कार्यालय पर किया गया। जिसमें महिला सभा की जिलाध्यक्ष अफरोज जहां मुख्य अतिथि रहीं। 

मुख्य वक्ता के रूप में विधानसभा कांठ के भावी प्रत्याशी हाजी उस्मान अली ने कहा कि मौजूदा भाजपा की सरकार ने किसानों मजदूरों बेरोजगारों महिलाओं युवाओं का जीवन दुश्वार कर दिया है। इस सरकार में हर व्यक्ति महंगाई से त्रस्त है। रसोई गैस का सिलेंडर लगभग एक हजार रूपये पैट्रोल 100 रू से ज्यादा और डीजल 90 रूपये से ऊपर खाद व दवाई के दामों में बेतहाशा वृद्धि ने उत्तर प्रदेश की जनता की कमर तोड़ दी है। भाजपा की सरकार के दौरान रोजाना कहीं ना कहीं किसी ना किसी की हत्या किसी बहन बेटी का बलात्कार की घटना प्रतिदिन हो रही हैं। 

हाथरस की घटना हो उन्नाव की घटना हो अभी पिछले दिनों कानपुर के एक व्यापारी की माननीय मुख्यमंत्री के गृह नगर में मुख्यमंत्री जी की पुलिस के द्वारा पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई तथा कल देर रात कानपुर नगर में समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी आदि घटनाएं सरकार की नाकामयाबी का नमूना हैं। इसलिए मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि 2022 के चुनाव में अखिलेश यादव को साइकिल के निशान के सामने का बटन दबाकर इस प्रदेश को बचाने के लिए मुख्यमंत्री बनाना। इस दौरान महिला विधानसभा अध्यक्ष बीना विश्नोई ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम में विक्रम सिंह यादव हरपाल सिंह यादव अतुल दिवाकर मीनू कुमारी जाटव विजेंदर सिंह दीन दयाल सिंह नीलू कुमारी शमा कुरैशी शाहिना परवीन मुमताज ओमवती कांति देवी शीला यादव अंजुम दयवती रोहिणी केशो देवी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments