सास-बहू सम्मेलन में परिवार नियोजन को लेकर किया जागरूक

जोगिया। रविवार को जोगिया ब्लाक के उपकेन्द्र भैासावा में सास-बेटा-बहू सम्मेलन आयोजित कर लोगों को परिजवार नियोजन को लेकर जागरूक किया। परिवार नियोजन व जनसंख्या स्थिरीकरण में पुरुषों की भागीदारी बेहद अहम है। इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने व परिवार नियोजन कार्यक्रमों को गति देने के लिए प्रदेश सरकार ने सास-बेटा-बहू सम्मेलन आयोजित कर रहे है। 

सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया इसमें स्वास्थ संबंधित व परिवार नियोजन व जनसंख्या स्थिरीकरण पर जोर दिया । साथ ही लोगों को स्वस्थ रहने के लियेे पोस्टिक भोजन लेने के फायदे बताये। 

डॉ मानवेंद्र पाल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जोगिया ने बताया कि घर पर उपलब्ध पोस्टिक सामान से ही पोषण आहार मिलेगा इसके अलावा अन्य स्वास्थ संबंधित जानकारी दी गई।

एएनएम हेमलता द्वारा मौजूद लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गई। सीएचओ बलेश कुमार ने ग्रामीणों को जनसंख्या स्थिरीकरण करने पर जोर दिया इस सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान मीरा देवी, हनुमान, रेखा, नुरजहां, सीएचओ बलेश कुमार, सीएचओ अनिल कुमार,  संगीता, शिवकुमारी, माधुरी आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments