कांग्रेस की सरकार बनी तो बंद होगी बिजली बिल के नाम पर लूट: प्रियंका गांधी

लखनऊ।  कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में बिजली बिल के नाम पर यूपी की जनता को लूटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर यह लूट रुकेगी।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा, 'भाजपा शासन में बिजली बिल और स्मार्ट मीटर की लूट से राज्य की आम जनता बुरी तरह प्रभावित है. बिजली विभाग ने मेहनतकश एक परिवार को 19 करोड़ 19 लाख रुपये बिजली बिल का नोटिस दिया है. कांग्रेस पार्टी की सरकार बने तो बिजली बिलों की यह लूट खत्म हो जाएगी।

प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक मीडिया रिपोर्ट भी ट्वीट की है जिसमें दावा किया गया है कि एक मजदूर को 19 करोड़ का बिजली बिल भेजा गया है। प्रियंका ने कहा है कि अगर यूपी में कांग्रेस की सरकार बनती है तो बिजली बिल के नाम पर पूरी तरह बंद हो जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments