
बुलबुल पाण्डेय
गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के किला कोहना मुहल्ले मे स्थित अति प्राचीन बऊडहिया शक्ति पीठ से लापता भगवान अवधूत श्रीराम की तैलीय चित्र पुन: अपनी जगह पर विराजमान हो गया है. मंदिर परिसर मे सभी पक्ष सहमति से एकजुट होकर पूजन अर्चन का काम कर रहे है. इस बाबत पीठ से जुडे ब्यापारी नेता अशोक अग्रहरि ने बताया कि इस पीठ से जुडे कुछ सेवादारो व भक्तो की मामूली असहमति के चलते गलतफहमी वश विवाद की आशंका हो गयी थी लेकिन अब सारे लोग एक साथ होकर इस प्राचीन मठ व परम्परा के साथ सहमत है. और किसी अराजकता व अराजक तत्व को भक्तो के बीच विध्न डालने की संभावना समाप्त हो गयी है.
दूसरी तरफ मामले मे अपना पक्ष रखने वाले शिक्षक नेता ओमकार सिह व लल्लन सिह ने भी खुशी जताते हुए इस मामले को बाबा किनाराम व बऊडहिया बाबा का आशीर्वाद बताया है. और कहा है कि सेवादारो की एकजुटता से सभी लोगों का बाबा मे विश्वास और बढा है.
उन्होंने बताया कि यह प्राचीन मठ भक्तो व शहरवासियों की आस्था से जुडा है कुछ लोग इसकी छबि से परेशान थे लेकिन यूपी यूके की सराहनीय पहल से लोग एकजुट होकर एकजुटता से साथ खडे हो गये जिससे धार्मिक माहौल और बेहतर हुआ है यह खुशी की बात है.
ज्ञात हो कि इस प्राचीन मढ मे भगवान परशुराम व महर्षि विश्वामित्र सरीखे सिद्ध पुरुष यहां तप करते थे. इस मठ के सुन्दरी करण मे भी सांसद विधायक पालिका अध्य्क्ष सहित सर्रवेश्वरी समूह की ओर से भी भरपूर सहयोग कर इसे और रमणीय वनाया गया है.
मौजूदा समय मे अवधूत भगवान राम का तैलीय चित्र स्थापित होने व मठ की कमेटी व सहयोगियों की एकजुटता से माहौल भक्तिमय हो गया है.
0 Comments