
नई दिल्ली। आमतौर पर इन दिनों बारिश नहीं होती है। लेकिन पिछले काफी समय से मौसम का मिजाज बदल रहा है। नतीजतन, देश के कई हिस्सों में उत्तर से दक्षिण तक बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने कहा कि 18-19 अक्टूबर को भी उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश जारी रह सकती है। वहीं, केरल समेत दक्षिण भारतीय राज्यों में रविवार से बारिश कम होने लगी है। हालांकि, 20 अक्टूबर से दक्षिणी राज्यों में बारिश का एक और दौर शुरू हो सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के पीछे कई कारण हैं। पहला, दक्षिण अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनना। दूसरा, बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाओं का फिर से मजबूत होना। ये हवाएं आमतौर पर मानसून के दौरान तेज होती हैं, लेकिन इस बार भी बनी हुई हैं।
तीसरा, उत्तर-पश्चिम भारत में अफगानिस्तान की ओर से सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ। मौसम की इन तीन घटनाओं के कारण देश के सभी हिस्सों में बारिश हो रही है। दक्षिणी राज्यों खासकर केरल में अधिक बारिश हुई है।
Thunderstorm with moderate intensity rain with heavy intensity rain over isolated places would continue to occur over & adjoining areas of entire Delhi, Gurugram, Aurangabad, Palwal, Faridabad, Ballabhgarh, Panipat, Sohana (Haryana) during next 2 hrs (issued at 0400 IST): IMD pic.twitter.com/kTwlclwgz1
— ANI (@ANI) October 17, 2021
0 Comments