दुर्गा विसर्जन करने के लिए पार्वती नदी में उतरे एक ही परिवार के 5 युवक डूबे

जयपुर। धौलपुर के बेसड़ी थाना क्षेत्र में पार्वती नदी में डूबने से एक ही परिवार के पांच युवकों की मौत हो गयी. मरने वालों में दो सगे भाई भी हैं। पांचों आगरा के भवनपुरा गांव के रहने वाले थे। 

शुक्रवार को मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जित करने पहुंचे थे। करीब तीन घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शवों को बाहर निकाला गया। आगरा पुलिस और परिजनों के आने के बाद शव सौंपे गए।

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि हादसे में राजेश पुत्र कालीचरण (22), रणवीर पुत्र कालीचरण (24), सत्यपाल पुत्र परीक्षित, संजय पुत्र घनश्याम और कृष्णा (22) पुत्र राजवीर की हादसे में मौत हो गई. मरने वालों में राजेश और रणवीर दोनों सगे भाई थे। मृतक राजेश की एक महीने बाद शादी थी।

Post a Comment

0 Comments