
इस्लाम सलमानी
मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना भोजपुर के गांव मिलक लालूवाला में डेंगू से हुई 4 मतों से हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि लगभग पिछले 2 सप्ताह से डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते डेंगू ने पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया है।
आपको बता दें कि मरीजों की संख्या आए दिन लगातार बढ़ती ही जा रही है जिसमें मरीजों की संख्या 100 को पार कर चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि नलों में गंदा पानी व कई स्थानों पर गंदा कचरा इकट्ठा होने की वजह से डेंगू के मच्छर काफी फल फूल रहे हैं।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इसकी सूचना हमने ब्लॉक के अधिकारी सचिव पुष्पेंद्र सिंह को भी दे दी है पर ना तो कोई साफ-सफाई और ना ही कोई छिड़काव कराया गया है।
0 Comments