
देहरादून। उत्तराखंड के चकराता में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसा चकराता के सुदूर इलाके तुनी रोड पर सुबह करीब 10 बजे हुआ. चकराता क्षेत्र देहरादून जिले में आता है। बताया जा रहा है कि चकराता के भरम खाट के बयला गांव से विकासनगर जा रहा वाहन रविवार सुबह बाइला-पिंगुवा मार्ग पर गांव के आगे अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उक्त वाहन में 16 लोग सवार थे. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। 13 मृतकों के शव खाई से निकाले गए हैं।
पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। स्थानीय लोग भी राहत कार्य में लगे हुए हैं। सूचना मिलने पर देहरादून से एसडीआरएफ, जिला पुलिस और फायर ब्रिगेड की राहत टीम मौके के लिए रवाना हो गई थी। एसपी ग्रामीण स्वतंत्र कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है.
0 Comments