डीजल इन शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर के पार

नई दिल्ली। इस अक्टूबर में अगर पिछले सोमवार को छोड़ दिया जाए तो पेट्रोल और डीजल के दाम हर रोज बढ़े हैं। सिर्फ इसी महीने के 11 दिन में पेट्रोल, जहां 2.80 रुपये महंगा हो गया है, वहीं डीजल 3.30 रुपये उछल गया है। आज यानी सोमवार को भी सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में प्रति लीटर 35 पैसे की बढ़ोतरी की। पेट्रोल भी 30 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया गया। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल प्रति लीटर 104.44  व डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

मुंबई और हैदराबाद के बाद गुजरात की राजधानी गांधीनगर तथा संघ शासित प्रदेश लेह में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है। गांधीनगर में अब डीजल 100.63 रुपये प्रति लीटर और लेह में 100.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है। भोपाल, रायपुर और जयपुर जैसी अन्य राज्यों की राजधानियों में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक बिक रहा है।

लगातार मूल्यवृद्धि के बाद अब एक राज्य की राजधानी को छोड़कर अन्य स्थानों पर पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है। देहरादून, चंडीगढ़ और गुवाहाटी भी इस सूची में शामिल हो गए हैं। सिर्फ रांची एकमात्र राजधानी है, जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से कम है।

 लगातार पांच दिन से पेट्रोल के दाम 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ रहे हैं। वहीं डीजल कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो रही है।

Post a Comment

0 Comments