
अमरोहा। प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी आज अमरोहा में जनसभा को संबोधित करेंगे। करीब 31 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे।
अमरोहा जनपद के जोया रोड स्थित पुलिस लाइन में सीएम आज दोपहर 2ः40 बजे पहुंचेंगे। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये है। आसपास के जिलों से भी फोर्स को बुलाया गया है।
जिला प्रशासन अलर्ट, पुलिस भी चौकन्नी
सीएम की जनसभा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी, एसपी पूनम और सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला आदि अधिकारियों ने जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है।
0 Comments