ताजमहल समेत तीन स्मारकों पर पर्यटकों की होगी कोविड जांच

आगरा। कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर और कोरोना के बढ़ते मामलों की आशंका के बाद अब स्मारकों और रेलवे स्टेशनों पर कोविड जांच की जाएगी. इसमें ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में पर्यटकों की कोविड जांच की जाएगी। इसके साथ ही कैंट व फोर्ट स्टेशन पर भी कोविड जांच की जा रही है।

ताजमहल देखने सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं। पिछले हफ्ते तीन दिन में 50 हजार से ज्यादा पर्यटक आए थे। ऐसे में ताजमहल पर कोविड जांच के लिए एक टीम को तैनात करना पड़ रहा है.

एएसआई ने इसके लिए जगह भी मुहैया कराई है। माना जा रहा है कि सोमवार से ताजमहल पर पर्यटकों की कोविड जांच शुरू हो जाएगी।

इसी तरह आगरा फोर्ट और फतेहपुर सीकरी में कोविड जांच के लिए टीमें तैनात की जाएंगी। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि ताजमहल की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. रविवार या सोमवार से जांच शुरू हो जाएगी।

Post a Comment

0 Comments