किसानों की महापंचायत शुरू, राकेश टिकैत ने किया बड़े फैसले का ऐलान

किसानों की महापंचायत शुरू, राकेश टिकैत ने किया बड़े फैसले का ऐलान

नई दिल्ली-DVNA। उत्तर प्रदेश में संयुक्त किसान मोर्चा ने मुजफ़्फ़ऱनगर में किसान महापंचायत का आयोजन किया है। यह आयोजन मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में हो रहा है। ट्विटर पर बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने एक बयान में कहा कि, महापंचायत ऐतिहासिक होने जा रही है। राकेश टिकैत ने ट्वीट किया कि, मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर की किसान महापंचायत ऐतिहासिक होगी। 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर चलते हैं। आप सभी किसान महापंचायत में आमंत्रित हैं। वहीं एक महिला किसान ने बताया कि, हम यहां 3 क़ानूनों को वापस कराने के लिए इक-ा हुए हैं। क्करू से हमारा अनुराध है कि इस आंदोलन को 9 महीने हो गए हैं इससे और न बढ़ाएं तथा 3 क़ानूनों को वापस लें।
मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने कमर कस ली है। मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक यादव ने कहा, हमें 70,000 लोगों की भीड़ की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, अर्धसैनिक बलों की दस कंपनियां और 4,000 पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया जा रहा है। इसके अलावा हवाई निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा और 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।सरकारी इंटर कॉलेज ग्राउंड के आयोजन स्थल से 4 किलोमीटर के दायरे में 20 से अधिक एलईडी स्क्रीन और माइक्रोफोन लगाए गए हैं। मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में पहले से ही 500 से ज्यादा लंगर चल रहे हैं । जानकारी के लिए बता दें कि,शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत के जिला प्रशासन ने शनिवार रात से सभी शराब की दुकानों को बंद कर दिया है और यह रविवार रात तक जारी रहेगा।
गौरतलब है कि, किसान तीन नए अधिनियमित कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल 26 नवंबर से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नेताओं और केंद्र ने कई दौर की बातचीत की है लेकिन गतिरोध बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments