काशीपुर से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं हरीश रावत

अज़हर मलिक

काशीपुर। काशीपुर की विधान सभा सीट से कांग्रेस में दावेदारों के अरमानों पर पानी फिरने के आसार बन रहे हैं, क्योंकि काशीपुर सीट से एक बड़े चेहरे को उतारने के लिए कांग्रेस अपनी रणनीति बना रही है।

भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियां हर सीट पर जीत के लिए जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में जुटे हैं। कभी कांग्रेस का गढ रही काशीपुर सीट पिछले लम्बे समय से भाजपा के कब्जे में है। जहां कांग्रेस अपनी गुटबाजी और खेमेबाजी के चलते कभी उभर ही नहीं पायी। 

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार इस बार कई दावेदारों के अरमानों पर पानी फिर सकता है, क्योंकि कांग्रेस वापस काशीपुर विधानसभा सीट से ऐसे चेहरे को सामने उतार सकती है, जो काशीपुर सीट पर जीत दर्ज कर सकता है। 

सूत्रों के अनुसार हरीश रावत काशीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। हरीश रावत के काशीपुर से चुनाव लड़ने की चर्चाओं से कई दावेदारों ने दावेदारी छोड दी तो कुछ अपने अरमानों को दबाये बैठे हैं। 

वहीं गुटबाजी का दंश झेल रही काशीपुर नगर कांग्रेस सीएम के चेहरे को काशीपुर से चुनावी मैदान में लड़ाने के लिए एकजुट भी दिख रही है।

Post a Comment

0 Comments