
मुरादाबाद। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर आज तहसीलदार विभा श्रीवास्तव ने अनेक बूथों का निरीक्षण किया है। तहसीलदार ने चांदखेड़ी के मतदाताओं के लिये मनकुआ से हटाकर खानखाना उर्फ बिचपुरी के मतदान केन्द्र से जोड़ने की संस्तुति चुनाव आयोग को भेजी है।
जिलाधिकारी के साथ पॉलिंग पार्टी की हुई बैठक में क्षेत्रीय भाजपा विधायक राजेश कुमार उर्फ चुन्नू ने एक मतदान केन्द्र पर अपनी आपत्ति जताते हुये दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की थी। भाजपा विधायक की आपत्ति पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने तहसीलदार विभा श्रीवास्तव ने मौके पर जाकर बूथों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये थे। तहसीलदार विभा श्रीवास्तव ने रविवार को बूथों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी है।
तहसीलदार विभा श्रीवास्तव ने निरीक्षण के बाद बताया कि चांदखेड़ी गांव के 298 मतदाता अपने वोट डालने के लिये करीब तीन किलोमीटर दूर मनकुआ के मतदान केन्द्र पर जाते थे। जिसपर भाजपा विधायक ने आपत्ति लगायी थी। यहां के मतदाताओं को चांदखेड़ी के पास गांव खानखाना उर्फ बिचपुरी के बूथ से जोड़ने की संस्तुति राज्य चुनाव आयोग को भेजी है।
0 Comments