मथुरा से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्राली से भिड़ी कार, आधा दर्जन घायल

राकेश पाण्डेय

लखनऊ। श्रद्धालुओं से भरी टेक्टर ट्राली को कार ने टक्कर मार दी। एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए।  श्रद्धालु मथुरा से जन्माष्टमी देख वापस गांव बहादुर पुर बिधूना औरैया जा रहे थे। घटना फ़िरोज़ाबाद शिकोहाबाद NH 2 एटा चौराहा के पास की है।

गांव बहादुरपुर थानां बिधूना जिला औरैया से एक ट्रेक्टर में करीब दो दर्जन श्रद्धालुओं को भरकर मथुरा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ग्रामीणों को लेकर गए थे। बड़े ही आस्था श्रद्धा से मथुरा में जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया ओर पूजा अर्चना की सारे श्रद्धालुओं में खुशी थी कि वो भगवान श्रीकृष्ण के जन्माष्टमी का त्योहार विशेष महत्व रखता है उसे उसी जगह मना रहे हैं। 

वापस आते समय ट्रेक्टर ट्राली को पीछे से कार ने टक्कर मार दी, जिसमें दो कार सवार और ट्रेक्टर ट्राली सवार घायल हो गए। 

गांव बहादुर पुर निवासी घायल इस प्रकार है राकेश पुत्र राम भरोसे, किशन देवी पत्नी राम बहादुर, विमला पत्नी प्रीतम सिंह, प्रीतम सिंह पुत्र डम्बर सिंह, नन्नी देवी पत्नी  भमर सिंह, श्रीकृष्ण पुत्र भमर सिंह भमर सिंह पुत्र लल्लन सिंह प्रेम चन्द्र पुत्र सुल्तान सिंह, अजय पुत्र फूल सिंह, लल्लन पुत्र लाखन सिंह, जयदेवी पत्नी श्री कृष्ण टेक्टर ट्राली सवार घायल हॉस्पिटल में भर्ती वही कार सवार जैकी पुत्र रामजीवन चौबिया इटावा महेन्द्र प्रताप पुत्र रामकुमार किल्ली सुल्तानपुर घायल हो गए। 

इसकी सूचना कोतवाली शिकोहाबाद पुलिस को मिली तो तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को शिकोहाबाद जिला सयुक्त चिकित्सालय लेकर आई जहाँ सभी का उपचार किया जा रहा। 

Post a Comment

0 Comments