
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. श्रावस्ती-बहरीच स्थित दरगाह के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से भरा टेंपो श्रावस्ती-बलरामपुर मार्ग पर रखे ईंट के तख्ते से टकराकर हाईवे पर पलट गया. जिससे पीछे से आ रहे ट्रक ने टेंपो सवार को कुचल दिया।
इस हादसे में 4 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जनपद श्रावस्ती में आज हुआ भीषण सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 4, 2021
स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों व पीड़ितों को त्वरित व समुचित सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
0 Comments