खेत खलिहान योजना के अंतर्गत 12 लाभार्थियों को बांटे गये चैक

मुरादाबाद। मण्डी परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री खेत खलिहान योजना के अन्तर्गत आज तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी हिमांशु वर्मा व पुलिस उपाधीक्षक सागर जैन आईपीएस ने कांठ तहसील के 12 ऐसे किसानों को जिनकी फसलें आग लगने से नष्ट हो चुकीं थीं को शासन द्वारा जारी सहायता चैक प्रदान किये गये। इस अवसर पर एसडीएम ने सम्बोधित करते हुये कहा कि तहसील क्षेत्र में 12 किसानों को प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने फसल नष्ट होने पर उनकी आर्थिक सहायता कर बहुत ही पुण्य का कार्य किया है।

प्रदेश में सत्तारूढ़ योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जिन किसानों की फसल आग, पानी आदि के कारण नष्ट हो गयी थी उनको आर्थिक सहायता के तहत चैकों का वितरण किया है। तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में तहसील के गांव मिरीपुर निवासी जगराज सिंह को 16 हजार तेजपाल पुत्र रामस्वरूप 22 हजार दो सौ रूपये चमन देई पत्नी विजेन्द्र फुलपुर मिठनपुर 16 हजार 500 रूपये चन्द्रपाल पुत्र लील सिंह निवासी संजरपुर 5300 रूपये भीम सिंह पुत्र लीला सिंह 26 हजार चन्द्रवती उर्फ चन्द्रो देवी पत्नी पृथ्वी सिंह निवासी सराय खजूर 5300 रूपये राजवीर पुत्र करन सिंह निवासी सराय खजूर बीस हजार ध्यान सिंह पुत्र जागन सिंह सराय खजूर 53 सौ प्रशान्त चौधरी पुत्र सोमपाल निवासी कुचावली 53 सौ रामपाल सिंह पुत्र जसराम संजरपुर 42 सौ रूपये सत्यवीर पुत्र करन सिंह निवासी कूरी रवाना 21300 सुजाउद्दीन पुत्र जमीलउद्दीन निवासी ऊमरी कलां 25500 रूपये के चैक उपजिलाधिकारी हिमांशु वर्मा व पुलिस उपाधीक्षक आईपीएस सागर जैन ने प्रदान किये। इस अवसर पर मण्डी सहायक राधेश्याम मौर्य व मौहम्मद यासीन मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments