कोलंबियाई राष्ट्रपति पर हमले की साजिश रचने के आरोपी को भेजा रेड नोटिस

कोलंबियाई राष्ट्रपति पर हमले की साजिश रचने के आरोपी को भेजा रेड नोटिस

बगोटा (DVNA) । कोलंबिया के इंटरपोल कार्यालय ने राष्ट्रपति इवान ड्यूक पर हमले की साजिश रचने के आरोप में देश के क्रांतिकारी सशस्त्र बल (एफएआरसी) से अलग हुए असंतुष्ट समूह के नेता जनरल जॉर्ज लुइस वर्गास के नेता जेवियर वेलोजा को रेड नोटिस जारी किया है।
नेशनल पुलिस डायरेक्टर जनरल जार्ज लुइस वर्गास ने एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीएओआर-33 सशस्त्र समूह की कमान संभालने वाले वेलोज़ा उर्फ जॉन मेकास पर राष्ट्रपति के खिलाफ हमले की साजिश् रचने का आरोप है। कुकुटा शहर में हमले के दौरान समूह ने राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर पर गोलीबारी की थी।
वर्गास ने बताया कि वेलोजा आतंकवाद, तस्करी, निजी इस्तेमाल के लिए हथियारों का निर्माण या कब्जा और हत्या के मामलों में भी शामिल रहा है। वेलोजा गत 15 जून को एक सैन्य अड्डे पर कार बम विस्फोट के मामले में भी पुलिस को वांछित है। विस्फोट में 36 लोग घायल हुए थे जिनमें सैनिक और नागरिक भी शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments