बच्चे की मौत पर परिजनों का अस्पताल में हंगामा

बच्चे की मौत पर परिजनों का अस्पताल में हंगामा

रुड़की (DVNA)। सुल्तानपुर के एक निजी अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगाया।

सुल्तानपुर क्षेत्र के निरंजनपुर गांव निवासी पांच वर्षीय बालक चार दिन से बीमारी से ग्रस्त होने के चलते सुल्तानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती था। जिसकी अचानक तबीयत बिगड़ने से शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया।

परिजनों का आरोप था कि बच्चे की तबीयत बिगड़ने के बाद भी डॉक्टर अस्पताल नहीं पहुंचा। अस्पताल का सहायक स्टाफ ही बच्चे का इलाज करता रहा। लगातार तबीयत बिगडऩे के बाद भी बच्चे को हायर सेंटर रेफर नहीं किया गया। सूचना पर पहुंची सुल्तानपुर पुलिस ने मामले की जानकारी ली। लेकिन बच्चे के परिजनों ने पुलिस केस करने से मना कर दिया और डॉक्टर से बातचीत करने के बाद परिजन बच्चे के शव को घर ले गए। चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही डॉक्टर और परिजनों ने बातचीत कर मामला शांत हो गया था।

Post a Comment

0 Comments