योगी सरकार आज जारी करेगी यूपी की नई जनसंख्या नीति!

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 11 जुलाई, 2021 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर यहां ‘उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-2030’ का विमोचन करेंगे।

यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज बताया कि प्रदेश में परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करने के लिए जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की गतिविधियों का कल विधिवत शुभारम्भ हो जाएगा। 

मुख्यमंत्री इस अवसर पर वैश्विक महामारी कोविड-19 की जांच के लिए प्रदेश के 11 जनपदों-अमेठी, औरेया, बुलन्दशहर, बिजनौर, मऊ, महोबा, कासगंज, देवरिया, कुशीनगर, सोनभद्र एवं सिद्धार्थनगर में स्थापित की गई बी0एस0एल0-2 आर0टी0पी0सी0आर0 प्रयोगशालाओं का लोकार्पण करेंगे। जन-जन को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में तकनीक का प्रयोग करने के उद्देश्य से ‘सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 एप’ विकसित किया गया है। मुख्यमंत्री जी इस एप का शुभारम्भ भी करेंगे। नव विवाहितों में परिवार नियोजन के साधनों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘शगुन किट’ का वितरण भी किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments