कांग्रेसियों ने बाबू जगजीवनराम को पुण्य तिथि पर किया याद

फतेहपुर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडेय की अध्यछता ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व जगजीवन राम जी की पुण्य तिथि उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव मिस्बाह उल हक और मोहमद आलम, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन खान, ब्लाक बहुआ अध्यक्ष मोहम्मद इरफान, उपाध्यक्ष सुधाकर अवस्थी, राजीव लोचन निषाद, पंकज सिंह गौतम, प्रवक्ता अतुल पासवान, चन्द्र प्रकाश लोधी, वीरेंद्र गुप्ता, अजय सिंह मौर्या, एनएसयू आई के अभिषेक कश्यप, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बबलू कालिया आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आयोजित एक विचार गोष्ठी में उपस्थित वक्ताओं ने स्व0 जगजीवन राम के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे आजादी के पहले से ही सामाजिक समरसता की आवाज उठाई और कई घटनाओं के विरोध में खुद आगे आए और अस्पृश्यता के बीच कांग्रेस को आगे बढ़ाने का काम किया। आजादी के बाद पंडित नेहरू तथा इंदिरा गांधी के कैबिनेट में शामिल होंने का गौरव प्राप्त हुआ। उन्हीं के रहते कृषि मंत्री के तौर पर हरित क्रान्ति का उदय हुआ और रक्षा मंत्री होते हुए १९७१ के भारत पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी और बांग्ला देश का जन्म हुआ। बैठक का समापन मिस्बाहउल हक और धन्यवाद मोहम्मद आलम ने ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments