यहां पर हुआ भीषण हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 30 की मौत

यहां पर हुआ भीषण हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 30 की मौत

इस्लामाबाद (DVNA) । पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बस और ट्रक की टक्कर में 30 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों में 4 की हालत गंभीर है। यह भीषण हादसा मुजफ्फरगढ़ के डेरा गाजी खान के पास तनुसा रोड पर हुआ। अधिकारियों ने बताया कि बस सियालकोट से राजनपुर जा रही थी। इस दौरान बस डेरा गाजी खान जिले के ताउनसा बाईपास के पास सिंधु राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल के चिकित्साकर्मियों ने बताया कि 18 लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो चुकी थी। पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार और गृह मंत्री शेख रशीद ने घटना पर दुख जताया है। बस तेज रफ्तार में चल रही थी। जिला आपातकाल अधिकारी डॉ. नैय्यर आलम ने बताया कि बस में 75 यात्री सवार थे। इनमें ज्यादातर मजदूर थे, जो ईद के त्योहार पर छुट्टियां मनाने घर जा रहे थे।

Post a Comment

0 Comments