सीएम योगी का बड़ा ऐलान- विद्यार्थियों को मिलेगी नि:शुल्क ये सुविधा

लखनऊ। योगी सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतियोगियों को निःशुल्क टैबलेट देने का फैसला किया है। इसके लिए प्रत्येक मण्डलों में 500-500 टेबलेट उपलब्ध कराया जायेगा। 

इस सम्बंध में मंगलवार को प्रमुख सचिव, समाज कल्याण केंद्र, रवीन्द्र नायक ने निदेशक समाज कल्याण को निर्देश दिये हैं। श्री नायक ने बताया कि जेम पोर्टल के माध्यम से टैबलेट खरीदा जायेगा। टैबलेट वितरण कार्यक्रम के लिए मण्डल मुख्यालय में समारोह का आयोजन किया जायेगा।  

उन्होंने बताया कि पूर्व में आयोजित ऑनलाइन परीक्षा परिणाम के आधार पर वरीयता का निर्धारण किया जायेगा तथा समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में कम आय वाले अभ्यर्थियों को वरीयता प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि टैबलेट वितरण हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण नियमों का पालिन सुनिश्चित किया जायेगा। यदि आरक्षण अनुसार अभ्यर्थी उपलब्ध न हो तो मण्डलायुक्त द्वारा वरीयता के आधार पर अन्य अभ्यर्थियों के टैबलेट वितरण किये जाने पर विचार किया जायेगा। 

Post a Comment

0 Comments