कांग्रेस ने टीकाकरण पर केन्द्र सरकार को घेरा

हापुड़। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी व प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ केंद्र सरकार के विरूद्ध डिजिटल अभियान चलाया। कांग्रेसियों ने ट्वीटर, फेसबुक आदि के माध्यम से पीएम को संदेश भेजे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा कि केंद्र सरकार से कांग्रेस ने सभी देशवासियों को प्राइवेट अस्पताल में कोरोना का निशुल्क इलाज मिले। इसके अलावा देश में सभी को कोरोना वैक्सीन भी निशुल्क लगे और जल्द ही सभी को लगाई जाए। ब्लैक फंगस समेत सभी रोगों के प्रभावी दवाएं भी मुफ्त दी जाए। उन्होेंने बताया कि कोरोना के खिलाफ जारी लोगों की लड़ाई में कांग्रेस जनता के साथ खड़ी हुई है। घरों में कोरोना का इलाज करा रहे लोगों को कांग्रेस पार्टी की तरफ दवाईयां मुफ्त दी जा रही है। गांव-गांव व मोहल्लों में जाकर कांग्रेस लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक कर रहे है।
जिलाध्यक्ष ने लगातार पेट्रोलिय पदार्थ, दाल, सरसों के तेल आदि के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी की निंदा की और इन्हें कम करने की मांग की।

Post a Comment

0 Comments